रामदेवरा(जैसलमेर): विरमदेवरा गांव में एक कृषि कुंए (ट्यूबवेल) पर कार्य करते वक्त करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जिसमें एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं. घटना सूचना मिलते ही रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम होगा.
पूरे रामदेवरा में फैली सनसनी:
बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत होने ग्रामीण भी गहरे सदमे हैं. करंट से हुई घटना से पूरे रामदेवरा में सनसनी फैल गई. दर्दनाक हादसे में विरमदेवरा गांव निवासी हरचंद राम पुत्र जुगता राम, इन्द्रा राम पुत्र जुगता राम व मधु पत्नी इन्द्रा राम की हादसे में मौके पर ही करंट से दर्दनाक मौत हुई.
बंगला खाली करने के नोटिस के बाद लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका गांधी, हो चुकी व्यवस्था !