जयपुर:आबकारी विभाग द्वारा घोषित नई नीति के अनुरूप शुक्रवार से शराब दुकानों के आवंटन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार दुकानों के लिए आवेदन और नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है.
ई-नीलामी की प्रक्रिया चलेगी 23 से 27 फरवरी तक:
प्रदेश में 7665 शराब दुकानों के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया 23 से 27 फरवरी तक चलेगी. इससे पूर्व सभी दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी से शुरू हुए हैं.आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम की सार्थक पहल का असर दिख रहा है.
पहले ही दिन 325 आवेदन ऑनलाइन:
पहले ही दिन 325 आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं. शराब दुकानों की नीलामी में शामिल होने के लिए पंजीयन के अलावा अमानत राशि जमा करवाना भी जरूरी है. डॉ. जोगाराम ने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में शराब दुकानों के लिए और अधिक रुझान बढ़ेगा. जिससे आवेदन शुल्क के रूप में भी विभाग को अच्छा रेवेन्यू मिल सकेगा.
...फर्स्ट इंडिया के लिए काशीराम चौधरी की रिपोर्ट