जयपुर: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया हैं. कार्मिक विभाग ने 35 RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. कार्मिक विभाग ने यह आदेश शुक्रवार रात जारी की हैं.
अर्जुन चौधरी को संयुक्त शासन सचिव गृह लगाया गया है आरएएस राजेश कुमार मीणा को एपीओ किया गया है 3 आरएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है आरएएस सीमा कविया को डीडी क्षेत्रीय एलएसजी जोधपुर के पद का चार्ज दिया गया है.
35 RAS के तबादले और पोस्टिंग
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2021
अर्जुन चौधरी को लगाया संयुक्त शासन सचिव गृह(मानवाधिकार) विभाग जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश#Rajasthan #RASTransfer @RajCMO @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/1aXbTjgyv8
अलका बिश्नोई को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता के पद का चार्ज सौंपा गया है अबू सुफियान चौहान को रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया एपीओ गजेंद्र सिंह को दी नगर निगम आयुक्त कोटा के पद पर पोस्टिंग कि गई है.