नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. यूपी के मुरादाबाद जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चार कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गए. यूपी के मुरादाबाद में 54 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन हो गए है. आपको बता दें कि मुरादाबाद के नागफनी थाना प्रभारी समेत 54 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन हुए.
पाॅजिटिव आने से मचा हड़कंप:
कोरोना वायरस संकट के बीच यूपी के मुरादाबाद में नवाबपुरा इलाके में 15 अप्रैल को सर्वे करने गई हेल्थ टीम और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में करीब 17 लोग गिरफ्तार हुए थे. इनमें से कल 4 आरोपियों के कोरोना वायरस पाॅजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया.
नागफनी पुलिस स्टेशन का स्टाफ क्वाॅरंटीन:
मंगलवार शाम को जैसे ही टेस्टिंग की रिपोर्ट आई पूरा नागफनी पुलिस स्टेशन का स्टाफ क्वाॅरंटीन हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नागफनी के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) समेत सभी पुलिसकर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर जेल शिफ्टिंग के दाैरान उनके संपर्क में आए थे.