झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 4 दिन का कोयला शेष बचा है. 47 हजार मेट्रिक टन कोयला शेष है.
#Jhalawar: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 4 दिन का कोयला शेष
— First India News (@1stIndiaNews) March 27, 2022
47 हजार मेट्रिक टन कोयला शेष, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिट कर रही निरंतर कार्य, 1200 मेगावाट उत्पादन हो था दोनों यूनिटों से...@DmJhalawar @RajGovOfficial pic.twitter.com/BSFkg7bUpY
जानकारी के मुताबिक कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिट निरंतर कार्य कर रही है. दोनों यूनिटों से 1200 मेगावाट उत्पादन हो था 2 से 3 ट्रेन रोजाना कोयले की लगातार आ रही.
स्टॉक में 4 दिन का कोयला शेष बचा है. कोयले की कमी आई तो बिजली संकट गहरा सकता है. गर्मी आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है.