जयपुर: राजधानी जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. विभाग ने इन सभी यात्रियों को "ओमिक्रॉन" संदिग्ध मानते हुए आरयूएचएस में आइसोलेट किया है, साथ ही इनके सैम्पलों की जीनोम सिक्वेसिंग शुरू कर दी है...इसके साथ ही कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के सम्पर्क में आए लोगों को सूचिबद्ध कर सैम्पल भी लिए जा रहे है. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चिंता की बात ये है कि किसी भी पॉजिटिव मरीज को सिम्पटप्स नहीं है, जिसके चलते यह आशंका हो गई है कि कही थर्ड लहर के रूप में बगैर लक्षणों के कोरोना दस्तक तो नहीं दे रहा है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनियाभर में एकबार फिर दहशत फैला दी है. खासतौर पर दक्षिण अफ्रिका और आसपास के देशों में सर्वाधिक केस सामने आ रहे है, जिसके चलते वहां से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच प्रदेश की राजधानी जयपुर में दक्षिण अफ्रिका से आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने देर रात सभी को आरयूएचएस अस्पताल भेज कर आईसोलेट कर दिया है. इनके सैम्पल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में भेजे गए हैं. चिकित्सा विभाग ने इस परिवार की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री और मूमेंट का पता किया तो कई चिंताजनक बातें सामने आई है. यह परिवार न सिर्फ जयपुर में आने के बाद अपने रिश्तेदारों से मिला, बल्कि 28 नवम्बर को सिटी पैलेस में आयोजित शादी समारोह में भी शामिल हुआ है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने परिवार के सम्पर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है.
दक्षिण अफ्रीका से आए 4 सदस्य पॉजिटिव की युद्ध स्तर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग
दक्षिण अफ्रीका से परिवार वाया दुबई होते हुए पहुंचा था जयपुर
चिकित्सा विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया तथ्य
दरअसल, आदर्श नगर में आए एक पॉजिटिव के बाद लिए गए थे सैंपल
इस पॉजिटिव को एक ऑपरेशन कराना था इसलिए कराया था टेस्ट,
इसके पॉजिटिव आने बाद परिवार के 14 सदस्यों के कराए टेस्ट,
इनमें से 4 और सदस्य आए कोरोना पॉजिटिव,
एक ही परिवार के बाद इतने सदस्यों के पॉजिटिव आने पर विभाग हुआ अलर्ट
जिनसे पूछताछ के बाद दक्षिण अफ्रीका के परिवार के संपर्क में आने की बात आई सामने,
फिर दक्षिण अफ्रीका के परिवार की कल शाम को कराई गई टेस्टिंग,
इनके पॉजिटिव आने के बाद कॉन्टेक्ट में आने वाले सभी लोगों की हो रही जांच
कॉन्टेक्ट में आए दो लोगों के अजीतगढ़ के,
इनके सैंपल लेने के लिए CMHO सीकर को भेजी सूचना,
25 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका से आया था परिवार, दोनों के टीके लग चुके
दरअसल, ये परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रिका से दुबई होते हुए जयपुर आया था। खास बात यह है कि किसी को भी कोई सिम्पटप्स नहीं है। लेकिन इनके पॉजिटीव होने का खुलासा भी चौंकाने वाला है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक राजधानी के आदर्श नगर में रहने वाले एक शख्स को अपना ऑपरेशन कराना था। ऑपरेशन से पहले कोरोना का टेस्ट कराना होता है। जिसमें वो शख्स पॉजिटीव आया। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग के जरिए परिवार के अन्य 14 सदस्यों की रिपोर्ट कराई गई तो चार और सदस्य प़ॉजिटीव मिले। जब इन सभी से गहनता से जानकारी जुटाई गई तब सामने आया कि ये सभी लोग दक्षिण अफ्रिका से आए परिवार के सम्पर्क में आए थे। अब दक्षिण अफ्रिका से आने वाले परिवार के कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के 4 पॉजिटिव मरीजों से जुड़ी खबर
पॉजिटिव आने से पहले शादी समारोह में गया था परिवार
25 नवंबर को दुबई-मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा यह परिवार
28 नवंबर को सिटी पैलेस में शादी समारोह में हुए थे शरीक
अजीतगढ़ निवासी दो लोगों के सीधे संपर्क में आए थे
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क
आनन-फानन में CMHO सीकर को जारी किया अलर्ट
परिवार के संपर्क में आए दोनों लोगों को सैंपल उठाने और क्वारंटीन के निर्देश
इन पॉजिटीव मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट में आने में अभी 3-4 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद ही ओमिक्रॉन या फिर अन्य वेरिएंट के बारे में पता चल सकता है। लेकिन ना तो आदर्श नगर में पॉजिटीव आए परिवार के और ना ही दक्षिण अफ्रिका से आए परिवार में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। और ये ही संक्रमण के बड़े स्तर पर फैलने का कारण बन सकती है।
दक्षिण अफ्रिका से आए परिवार में पति पत्नी के अलावा दो बच्चे भी है. दम्पति को कोरोना की दोनों डोज लग चुके हैं जबकी दो बच्चों में भी सिम्पटम्प्स नहीं है। लेकिन एहतियातन सभी को आईसोलेट कर दिया है. लेकिन अब सभी की निगाह एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबाइलॉजी लैब की रिपोर्ट पर टिकी है. इस रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि कोरोना के संक्रमितों में ओमिक्रॉन या फिर अन्य कौनसा वेरिएंट है.
...फर्स्ट इंडिया न्यूज के लिए विकास शर्मा की रिपोर्ट