जोधपुर। सर्दी के उतार-चढ़ाव के बीच स्वाइन फ्लू के रोगी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं । पिछले 24 घंटे में स्वाइन फ्लू के 5 मरीजों की मौत जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में हो चुकी है जबकि आज 19 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं । जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में 41 मरीज पहले से भर्ती है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ और मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक एमके आसेरी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अस्पताल में स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए निर्धारित वार्डो का दौरा करने के साथ चिकित्सकों से लेकर नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था पर नजर रख रहे मरीजों के परिजनों को मास्क लगाने के लिए बाध्य करने के साथ-साथ सभी वार्डों में इस बात का जागरूकता की कोशिश कर रहे हैं कि हल्की सी खासी और जुकाम के बाद तुरंत चिकित्सक को दिखाएं अन्यथा स्वाइन फ्लू के शिकार हो सकते हैं।
डॉक्टर राठौड़ ने यहां तक बताया कि पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है उसके पीछे आमजन की खुद की ओर से जागरुकता की कमी की बात सामने आई है लोगों को चाहिए कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाए। डॉ आसेरी ने बताया कि,सर्दी का उतार-चढ़ाव स्वाइन फ्लू मरीज बढ़ाने का काम करता है। इसलिए आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।