आबूरोड: रीको पुलिस ने मावल चौकी पर ट्रक से गुजरात के गांधीधाम ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की. ट्रक में स्क्रैप के नीचे लोहे का बॉक्स में रखी हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 522 कार्टन बरामद किए. साथ ही बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. बरामद की गई शराब का मूल्य 50 लाख रुपए आंका गया है.
शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान:
एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर गुजरात में शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई. गुजरात बॉर्डर से सटी मावल चौकी वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी. इसी दौरान आबूरोड की तरफ से गुजरात जा रहे हैं ट्रक को रोका गया. ट्रक की जांच की गई.
हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 522 कार्टन जब्त:
ट्रक में लोहे के स्क्रैप के नीचे लोहे के बॉक्स में छिपाकर कर रखे गए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 522 कार्टन बरामद किए गए. बरामद की गई शराब का मूल्य करीब 50 लाख रुपए आंका गया है. साथ ही ट्रक चालक बाड़मेर के धांधली की ढाणी बाखासर निवासी बाबूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.