सीकर। सीकर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। 29 दिसंबर की मध्यरात्रि शहर के मध्य स्थित तापड़िया बगीची के पास मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो जनों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जिले की सबसे बड़ी वारदात थी और करीब 50 लाख से अधिक के मोबाइल चुराकर ले गए थे।
पुलिस ने इस वारदात को खोलने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की और आज उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के मध्य में मोबाइल की दुकान को इन लोगों ने शिकार बनाया था। थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस को इनके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले थे। यह शहर के कल्याण सर्किल पिपराली रोड बाईपास होते हुए अलवर जा पहुंचे। पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी। वारदात के समय उन्होंने मोबाइल को कई घण्टे पहले बन्द कर दिया और मोबाईल काम में नहीं लिया था। इसलिए वारदात खोलना और भी चैलेंजिग हो गया था लेकिन वारदात के समय सफेद गाड़ी गाडी काम ली थी और सफेद चोले पजामे पहने हुये थे।
यह फुटेज पुलिस को कई जगह मिले। पुलिस ने इसी के आधार पर लगातार इनका पीछा कर रही थी और आज इन दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए यह दोनों युवक अलवर जिले के भिवाड़ी मे छुपे हुये थे। पुलिस ने इनसे 75 महंगे मोबाइल भी जब्त किये हैं। पुलिस इन से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इन दोनों से और कई वारदातें खुल सकती है। गिरफ्तार किए गए मुस्ताक और फैजल दोनों ही मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातें करते आ रहे हैं। जिला पुलिस को लगता है कि इनसे और कई वारदातें खुल सकती है। इन लोगों को से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।