जयपुर की पहली और खूबसूरत वेटलैंड मुहाना का 50 फ़ीसदी काम पूरा, घना की तर्ज पर तैयार किया; 125 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों ने डाला डेरा

जयपुर: आधुनिकता और परंपरा के बेहतर तालमेल से बसे गुलाबी नगर में अब एक और खूबसूरती जुड़ने जा रही है. राजधानी की पहली और खूबसूरत वेटलैंड मुहाना का 50 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है. घना की तर्ज पर मुहाना को तैयार किया गया है. यहां 125 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षियों ने अपना डेरा डाल रखा है. शानदार वाटर मैनेजमेंट, खूबसूरत ग्रासलैंड और मनमोहक वुडलैंड... मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व में चार चांद लगा रहे हैं. 

- करीब 244 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है बीड मुहाना 
- जेडीए मुहाना फॉरेस्ट के लिए दिए हैं 8 करोड रुपए
- डीसीएफ संग्राम सिंह की देखरेख में रेंज अधिकारी जनेश्वर चौधरी कर रहे हैं तीव्र गति से कार्य
- फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा मुहाना मुहाना
- घना की तर्ज पर विकसित हो रहा मुहाना 
- स्टेट ऑफ़ आर्ट का बेहतरीन उदाहरण बनेगा मुहाना
- मुहाना को तीन भागों में बांटकर चल रहे विकास कार्य
- ग्रासलैंड, वेटलैंड और वुडलैंड तेजी से किया जा रहे तैयार
- अभी तक यहां 125 से ज्यादा प्रजाति के पक्षियों किए जा चुके हैं चिन्हित
- पक्षियों की सुरक्षा और बेहतर संरक्षण के लिए बनाई 6 फीट ऊंची दीवार
- दीवार पर चार फीट ऊंची चैन लिंक फेंसिंग भी की गई है तैयार
- नेवटा बांध से ओवरफ्लो होकर आए पानी को वर्ष भर संरक्षित रखने के लिए फ्लूस गेट
- 5 किमी लंबी पाल तैयार जो करेगी बर्ड वाचर के लिए भ्रमण पथ का कार्य

मुहाना को तैयार करने वाले रेंज अधिकारी जनेश्वर चौधरी से एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी ने की खास बातचीत...