VIDEO: 2023 में 52 IAS होंगे प्रमोट, सीएस उषा शर्मा की अध्यक्षता में होगी बैठक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: नए साल 2023 में 52 आईएएस अलग-अलग वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे. इनमें से पीएसएफ अखिल अरोड़ा समेत 6 आईएएस को सीएस रैंक या एसीएस में प्रमोशन होगा. डीओपी ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं. नए साल पर ऑल इंडिया सेवा के अधिकारियों के टाइम बाउंड प्रमोशन की कवायद तेज हो गई है. इसके तहत कार्मिक विभाग ने सबसे पहले सीएस रैंक या अपेक्स स्केल या एसीएस स्तर के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए एसीआर और अन्य औपचारिकताओं की कवायद पूरी कर ली है.

2023 में 52 आईएएस होंगे प्रमोट:
-6 IAS बनेंगे प्रमुख सचिव से ACS
-3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
-13 IAS बनेंगे विशेष्ट सचिव से सचिव
-PSF अखिल अरोड़ा समेत इस बार 6 अफसर होंगे सीएस रैंक अपेक्स स्केल या ACS में प्रमोट
-केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से तन्मय कुमार,आलोक को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
-जबकि अखिल अरोरा,अपर्णा अरोड़ा,शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा बनेंगे ACS
-1993 बैच के हैं ये IAS अधिकारी
-1999 बैच के 3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव

-IAS भवानी सिंह देथा,विकास सीताराम भाले बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
-वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मुग्धा सिन्हा को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
-ये अधिकारी सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में होंगे प्रमोट
-2007 बैच के 13 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव से सचिव 
-यानि ये अधिकारी चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में होंगे प्रमोट
-इनमें शुचि त्यागी,प्रतिभा सिंह,यज्ञ मित्र सिंह देव,चौथीराम मीणा,सांवरमल वर्मा,महेशचंद्र शर्मा, निर्मला मीणा.पवन अरोड़ा,दीपक नंदी,राजेंद्र भट्ट हैं शामिल
-जबकि इसी बैच के बिष्णु चरण  मलिक,आनंदी और टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन

2010 बैच के 20 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव:
-प्रकाश राजपुरोहित,डॉक्टर जितेंद्र सोनी,इंद्रजीत सिंह.नेहा गिरी,विश्वमोहन शर्मा,ओपी बुनकर, कन्हैयालाल स्वामी, महेंद्र पारख हैं शामिल.
-इनमें हृदयेश शर्मा,लक्ष्मण कुड़ी,नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत,सोहनलाल शर्मा,मेघराज सिंह रतनू,अनुप्रेरणा सिंह कुंतल,राजेंद्र विजय,प्रकाशचंद शर्मा,शक्ति सिंह राठौड़,प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद बनेंगे विशिष्ट सचिव.
-अभी ये हैं संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी
-ये होंगे कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत
-10 IAS होंगे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट

गौरव अग्रवाल, चिन्मयी गोपाल,शुभम चौधरी, भारती दीक्षित,सुरेश कुमार ओला, कमर-उल-जमान चौधरी, भंवरलाल,आशीष मोदी,पीयूष सामरिया और अंकित कुमार सिंह होंगे कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट. सीएस रैंक या अपेक्स स्केल या एसीएस के प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 23 नवंबर को सुबह 11.45 बजे सचिवालय में सीएस की अध्यक्षता में होगी. इसके लिए केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात सचिव रोहित कुमार सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल होंगे.