जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है. पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 55 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमे सर्वाधिक 29 केस अकेले कोटा में सामने आए हैं. इसके अलावा बारां से एक, भरतपुर से एक, दौसा में एक, बारां से एक, भरतपुर से एक, दौसा में एक और उदयपुर में 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4589 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 125 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
COVID-19: दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या पहुंची 45 लाख पार, अब तक 3 लाख मरीजों की मौत
गुरुवार को रिकॉर्ड 206 नए मामले सामने आए:
इससे पहले गुरुवार को रिकॉर्ड 206 नए मामले सामने आए. इनमें उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जालौर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही और बाड़मेर में 8-8, सीकर और अजमेर में 7-7, पाली और झुंझुनू में 5-5, राजसमंद और चूरू में 4-4, करौली, डूंगरपुर, अलवर और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला. वहीं आगरा से आए एक 2 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत भी हो गई.
सैकड़ों किलोमीटर चलने के लिए मजदूर ले रहे दर्द निवारक दवाईयां, राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत
अब तक 125 लोगों की मौत:
राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है. इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.