VIDEO: प्रदेश की 6 हस्तियों को मिलेगा राजस्थान रत्न अवॉर्ड, विभिन्न क्षेत्रों में मरुधरा का मान बढ़ाने वालों को मिलेगा सम्मान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में 7 अक्टूबर से होने वाले दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीएम हाउस पर प्रेस कांफ्रेंस की इस मौके पर सीएम गहलोत ने राजस्थान रत्न अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. गहलोत ने कहा कि इस बार 6 हस्तियों को राजस्थान अवॉर्ड दिया जाएगा. इनमें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश दलवीर भंडारी, सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान से एक मात्र सीजेआई रहे जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा, दिग्गज उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल, जोधपुर के शायर शीन काफ निजाम और राजस्थानी संगीत को बढ़ावा देने वाले केसी मालू शामिल हैं. आपको बता दें कि राजस्थान रत्न अवॉर्ड प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है इसकी शुरूआत 2012 में हुई थी. वहीं अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अब पुरस्कार लिए नाम तय करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी इस कमेटी के सुझाए गए नामों को ही राजस्थान रत्न अवॉर्ड मिलेगा.

इन हस्तियों को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड

जस्टिस दलवीर भंडारी को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड

जोधपुर में 1 अक्टूबर 1947 को जन्मे जस्टिस दलवीर भण्डारी

वर्तमान में अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश हैं दलवीर भण्डारी

उन्होंने जोधपुर विवि से मानविकी और कानून में डिग्री हासिल की 1968 से 1970 और 1973 से 1976 तक राजस्थान उच्च न्यायालय में अभ्यास किया 25 जुलाई 2004 को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति मिली 28 अक्टूबर 2005 को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति हुई 2014 में भारत के राष्ट्रपति ने जस्टिस भंडारी को किया था पद्म भूषण से सम्मानित जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा का जन्म 28 सितम्बर 1949 को  हुआ जोधपुर में जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा राजस्थान से बने एक मात्र सीजेआई

इनके पिता केएम लोढ़ा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे

आरएम लोढ़ा ने विज्ञान स्नातक, विधि स्नातक की शिक्षा जोधपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की

एक वकील के रूप में आरएम लोढ़ा फरवरी 1973 में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान से जुड़े

31 जनवरी 1994 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्ययाधीश बने

16 फरवरी 1994 को उनका स्थानांतरण मुंबई हाईकोर्ट में हुआ और

2 फरवरी 2007 को वापस राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में हो गया

13 मई 2008 को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और  फिर 17 दिसम्बर 2008 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने वो 27 अप्रैल 2014 से 27 सितम्बर 2014 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे

उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड

लंदन में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल 

मित्तल का जन्म राजस्थान के चूरु जिले के शादूलपुर में हुआ 15 जून 1950 को 

वे दुनिया के सबसे धनी भारतीय, ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई  व विश्व के हैं 91वें सबसे धनी व्यक्ति 

इस्पात क्षेत्र के सबसे बड़े व्यवसायी मित्तल एलएनएम उद्योग समूह के मालिक हैं

उद्योगपति अनिल अग्रवाल को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड

वेदांत ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं उद्योगपति अनिल अग्रवाल 

अनिल अग्रवाल का जन्म 24 जनवरी 1954 में बिहार के पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ

उनके पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एल्यूमीनियम कंडक्टर का करते थे व्यवसाय 

उन्होंने मिलर हाई स्कूल पटना में अध्ययन किया लेकिन, पढ़ाई बीच में छोड़ अपने पिता के कारोबार को संभाल लिया और पटना से मुबंई आ गए
उन्होंने अपना कॅरिअर स्क्रैप डीलर के तौर पर शुरू किया और आज देश के टॉप बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार हैं
वे धातु और तेल एवं गैस के कारोबार से जुड़े हैं

अनिल ने 1970 में स्क्रैप मेटल का काम शुरू किया व 1976 में शैमशर स्टेर्लिंग कार्पोरेशन को खरीदा शायर  शीन काफ निजाम को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड जोधपुर के शायर शीन काफ निजाम का जन्म 26 नवंबर 1945 में हुआ इनका बचपन का नाम शिव किशन है, इन्होंने बहुत कम उम्र में ही शायरी शुरू कर दी थी  और शीघ्र ही उर्दू और हिंदी ग़ज़ल क्षेत्र में एक सम्मानित स्थान प्राप्त कर लिया
इन्होंने कविताओं के साथ-साथ उर्दू की कई पत्रिकाओं के सम्पादन किया इनकी चर्चित प्रकाशित कृतियों में कविता संकलन ‘लम्हों की सलीब’, 
‘नाद’, ‘दश्त में दरिया’,‘साया कोई लम्बा ना था’, ‘सायों के साये में’, रास्ता ये कहीं नहीं जाता’, ‘बयाज़ें खो गई हैं’, ‘गुमशुदा दौर की गूंजती घंटियां’ आदि हैं 

2010 में इन्हें पुस्तक ‘गुमशुदा दैर की गूंजती घंटियां’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था इसके अलावा इनको राष्ट्रीय इक़बाल सम्मान, भाषा भारती सम्मान सहित कई सम्मान मिल चुके हैं राजस्थानी संगीत को बढ़ावा देने वाले केसी मालू को मिलेगा राजस्थान रत्न अवार्ड
 केशरी चंद मालू का जन्म चूरू जिले के सुजानगढ़ में 4 जुलाई 1946 को हुआ उन्होंने 1977 में ‘सुरसंगम’ तथा 1987 में लोकसंगीत की प्रतिष्ठित कम्पनी ‘वीणा ‘ की स्थापना की उन्हें अब तक डागर घराना अवार्ड, श्रेष्ठ कला अवार्ड, राजस्थान गौरव अलंकरण, यूनेस्को चेतना अवार्ड,
प्लेटिनम डिस्क अवार्ड, राजस्थान रत्नाकर, महाकवि कन्हैयालाल सेठिया मायड़ भाषा सम्मान, रविंद्र जैन संगीत साधना पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

...फर्स्ट इंडिया के लिए कमलकांत व्यास की रिपोर्ट, जयपुर