जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. 600 किलो मिलावटी पनीर का पर्दाफाश किया गया है. शास्त्री नगर इलाके में बेस्ट डेयरी पर छापामार कार्रवाई हुई है.
खाद्य निदेशालय की सेंट्रल टीम के अधिकारियों ने छापा मारा है. एफएसओ देवेन्द्र सिंह राणावत, लोकेश शर्मा, रोहित शर्मा और आसिमदीन ने सूचना के आधार पर बेस्ट डेयरी पर छापा मारा है.
#Jaipur: 600 किलो मिलावटी पनीर का पर्दाफाश
— First India News (@1stIndiaNews) July 25, 2023
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, शास्त्री नगर इलाके में बेस्ट डेयरी पर छापामार कार्रवाई, खाद्य निदेशालय की सेंट्रल टीम के अधिकारियों ने मारा छापा...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanNews @jaipur_police… pic.twitter.com/5vbitL0IoT
मौके पर आरोपी दूध में से पहले क्रिम निकाल रहे थे और फिर उस दूध में इजी, शैंपू, पॉम ऑयल मिलाकर पनीर बनाते मिले. टीम ने मौके पर काफी तादात में इजी, शैंपू, पॉम ऑयल बरामद किया. टीम द्वारा मौके से सैम्पल लेकर माल को सीज किया जा रहा है.