जयपुर: कोराना वायरस के बढते प्रकोप की के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के रेड जोन के 130 जिलों की सूची जारी की है. जिसमें राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में है. जबकि 19 जिले ऑरेंज जोन में, वहीं 6 जिले ग्रीन जोन में है.
ये है रेड जोन में:
राजस्थान के जयपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाडा और झालावाड रेड जोन में चिन्हित किए गए है.
ऑरेंज जोन:
राजस्थान के टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगगढ, भीलवाडा, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर,सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाडमेर, करौली और राजसमंद को ऑरेंज में चिन्हित किया गया है.
ग्रीन जोन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोेही, प्रतापगढ ग्रीन जोन चिन्हित किए गए है.
घरेलू गैस के दामों में भारी गिरावट, 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 148 रुपए घटा