Rajasthan Corona Update: राजस्थान में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 8 नए मामले आए सामने

जयपुर: राजस्थान में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना का नए सब वेरियंट JN.1 प्रदेश में राजस्थान में अपने पैर पसार चुका है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में  जीनोम सिक्वेसिंग में JN.1 सब-वेरियंट के 8 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के कुल 34 एक्टिव केस हैं.

चिकित्सकों के मुताबिक JN.1 सब-वेरियंट चिंताजनक नहीं है. नए सब-वेरियंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल व प्रिवेंशन भी एकसमान है. ACS शुभ्रा सिंह, निदेशक(PH) डॉ.RP माथुर हर स्थित पर नजर बनाए हुए है. निदेशक(PH) डॉ.रविप्रकाश माथुर ने कहा- JN.1 से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. JN.1 सब-वेरियंट खतरनाक नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना जरूरी है.