मुंबई में 84वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे संबोधित

मुंबईः मुंबई में 84वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन का शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उद्घाटन किया. इस दौरान सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल हुए. वहीं आज सम्मेलन को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संबोधित करेंगे. 

कार्यक्रम महाराष्ट्र विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है. जहां आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का समापन भाषण होगा. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला प्रेस ब्रीफ़िंग करेंगे. और कार्यक्रम में हुई चर्चा समेत आयोजन के बारे में जानकारी देंगे. 

वहीं कल सम्मेलन में देश के पीएम मोदी वीसी के माध्यम से जुड़े और संसदीय सत्र को और मजूबत कैसे किया जा सकता है. इस पर चर्चा की गई. 

कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली. जहां पेपर लेस  विधानसभाएं, सदन में बैठकों की संख्या में बढ़ोतरी और विधायकों की उपस्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.