जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की कोविड से मौत हो गई है.
जयपुर में 8, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2 अजमेर, अलवर, बूंदी, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा और नागौर में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जबकि पूरे प्रदेश में 9,771 नए केस सामने आये है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2,140 नए केस सामने आए है. हालांकि इस दरमियान 10,559 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 हजार के पार हो गया है.
#Jaipur: राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 हजार पार
— First India News (@1stIndiaNews) January 25, 2022
राजस्थान में कोरोना का बढ़ता ग्राफ !, 24 घंटे में 22 लोगों की कोविड से मौत, 9771 नए केस, अकेले जयपुर में 8 लोगों ने तोड़ा कोरोना के चलते दम...#Corona #CoronaUpdate @plmeenaINC @RajGovOfficial @RajCMO @ml_vikas pic.twitter.com/KhqkuqLXuT
आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना की दोगुनी से अधिक रफ्तार है. प्रदेश में जनवरी में कोरोना की तस्वीर खौफनाक होती जा रही है. एक जनवरी को 1247 एक्टिव केस मिले थे, जो आज 92,692 हो गए हैं.