जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9 हजार 236 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9236 नए संक्रमित मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2327, अलवर में 970, जोधपुर में 701, उदयपुर में 447, पाली में 385, भीलवाडा में 362, कोटा में 356, हनुमानगढ में 347, बाडमेर में 330 संक्रमित शामिल हैं.
#Jaipur: राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 66 हजार पार
— First India News (@1stIndiaNews) January 17, 2022
24 घंटे में 5 लोगों की कोविड से मौत, 9236 नए केस, जयपुर में 3, अजमेर-बारां में 1-1 मरीज की कोविड से मौत, इस दौरान प्रदेशभर में सामने आए 9236 नए पॉजिटिव केस...#CoronaVirus #Corona @plmeenaINC @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/XbrB5xV4jI
आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 5894 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 66,742 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से पांच मौत हुईं जिनमें जयपुर में तीन, अलवर और बारां में एक एक मौत शामिल है. इसके अनुसार राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मिलाकर 9010 लोगों की मौत हो चुकी है.
विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार शाम तक 8,87,86,083 लाभार्थियों को कोरोना बचाव टीके की खुराक दी जा चुकी है. जिनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी 8,56,46,347 और 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के लाभार्थी 25,40,031 व एहतियाती खुराक के 4,29,847 लाभार्थी शामिल है. (भाषा)