जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,227 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 20 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,227 नए संक्रमित मिले.
प्रदेश में कोरोना मीटर
— First India News (@1stIndiaNews) January 27, 2022
24 घंटे में 20 लोगों की कोविड से मौत, 9227 नए केस, अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना के चलते मौत, इसके अलावा झुंझुनूं में 2, अलवर...#Jaipur #CoronaUpdate @ml_vikas pic.twitter.com/OlehHE6Ltw
नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2,075, अलवर में 1,192, गंगानगर में 719, जोधपुर में 641, भीलवाड़ा में 437, डूंगरपुर में 386 संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में 16,087 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 87,268 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 20 मौत हुईं जिनमें जयपुर में आठ, झुंझुनूं में दो, अलवर, भीलवाडा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सीकर में एक एक की मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9181 लोगों की मौत हो चुकी है.