जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी कोविड़ हॉस्पिटल आरयूएचएस ( RUHS) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का बड़ा धमाका हुआ हैं. यहां पर रिश्वत लेते इलेक्ट्रिशियन ठेकेदार ओमवीर को एसीबी ने ट्रैप किया हैं. ICU में बेड दिलवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
#Jaipur: RUHS में #ACB का बड़ा धमाका
— First India News Rajasthan (@1stIndiaNews) May 15, 2021
इलेक्ट्रिशियन ठेकेदार ओमवीर को एसीबी ने किया ट्रैप, ICU में बेड दिलवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, साथ ही दलाल पवन को भी एसीबी ने दबोचा...#ACBTrap pic.twitter.com/grkGG2a0Ps
साथ ही दलाल पवन को भी एसीबी ने दबोचा हैं. एक लाख रूपए में सौदा तय हुआ था. 10 हजार रुपए की पहली किश्त लेते ट्रैप किया. ACB ASP बजरंग सिंह शेखावत और DSP सचिन शर्मा ने कार्रवाई की. ACB DG बीएल सोनी,ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
गौरतलब हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इससे पहले खुलासा करते हुए मेट्रो मास हॉस्पिटल के (दलाल) नर्सिंगकर्मी अशोक कुमार को 23 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी दलाल आरयूएचएस हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों के जरिए जनरल वार्ड में भर्ती 53 वर्षीय महिला मरीज के परिजन को आईसीयू में बैड दिलाने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. बाद में सौदा 1.30 लाख रुपए में किया.