नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद कहा कि वह इन चुनावों के लिए तैयार है.
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो चुका है. आम आदमी पार्टी तैयार है.’’ निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. इसके तहत सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी.
चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी तैयार है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी. सोर्स- भाषा