गोवा में 250 लोगों को ठगने का आरोपी भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार

पणजी: गोवा में कथित तौर पर 250 लोगों को ठगने और उनके पैसे लेकर गायब होने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कथित ठग नूर अहमद को इस सप्ताह की शुरुआत में गोवा, बिहार, नेपाल पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि अहमद को अपराध शाखा के अधिकारियों का एक दल गोवा लाया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने तटीय राज्य के लगभग 250 लोगों से ठगी की थी, जिसमें से 70 ने औपचारिक रूप से गोवा पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी.

हालांकि, पुलिस अधिकारी ने पीड़ितों से ठगी गयी राशि का खुलासा नहीं किया है. अधिकारी ने बताया कि अहमद लोगों को सस्ते मकान दिलाने का झांसा देकर लुभाता था. पैसे हड़पने के बाद वह राज्य से फरार हो गया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ठग को बिहार के पूर्वी चंपारण से उस समय गिरफ्तार किया जब वह नेपाल के रास्ते सीमा पार करने की कोशिश में था. सोर्स- भाषा