नोएडा: नोएडा के फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फेज-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से 22 मई की रात उसके पड़ोस में रहने वाले राजा नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोर्स- भाषा