जयपुर: पूरे प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें बताया गया था कि सार्वजनिक जगहों पर अगर थूका तो कार्रवाई होगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है प्रदेश के जैसलमेर जिले का. जहां पर पोकरण में एक युवक को सुपारी थूकना भारी पड़ गया. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है.
मंत्री सुभाष गर्ग भरतपुर के दौरे पर, कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आई नई मशीनों का किया निरीक्षण
पोकरण का निवासी है युवक:
मामला प्रदेश के जैसलमेर जिले का है. जहां पर सुपारी थूकने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई हुई है. यह जैसलमेर का ऐसा पहला मामला है, जब थूकने पर कारवाई की गई. सीआई कांता सिंह ढिल्लो ने यह कार्रवाई की. युवक द्वारा गली थूकने पर 151 में पकडा है. युवक भीमराज पोकरण का निवासी है.
थूकने पर होगी कार्रवाई:
गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थल पर पान, गुटखा, तंबाकू, शराब आदि का सेवन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है एवं इसका सेवन कर यत्र-तत्र थूकने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा अवमानना होने पर संबंधित व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.