मुंबई: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Film Producer Sajid Nadiadwala) ने बुधवार को बताया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन (Actor Kartik Aryan) उनकी आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा (Story of Satyanarayan) में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित समीर विद्वांस करेंगे. उनकी फिल्म आनंदी गोपाल को आलोचकों ने काफी सराहा था. नाडियाडवाला ने इस फिल्म को ‘बेहतरीन प्रेम कहानी’ बताया है.
#SajidNadiadwala brings to you the musical love saga, #SatyanarayanKiKatha, in collaboration with @namahpictures , starring @TheAaryanKartik directed by the award winning director, @sameervidwans.@WardaNadiadwala @shareenmantri @kishor_arora #KaranShrikantSharma #SNKK pic.twitter.com/I510PqIcze
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 23, 2021
फिल्म नाडियाडवाला के लिए बेहद खास है:
नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह फिल्म ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ (Nadiadwala Grandson Entertainment) और नम: पिक्चर्स साथ में बना रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म के साथ विद्वांस बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
आर्यन ने कहा कि उन्हें सत्यनारायण की कथा से ज्यादा अच्छी टीम का साथ नहीं मिल सकता था क्योंकि इसमें कई क्षमतावान लोग साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीम में एक मात्र सदस्य सिर्फ वहीं हैं, जिसे अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है.