पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद आज आतंकियों ने पुलवामा में सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया। पुलवामा में आज शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए हैं और कुल 18 जवान गंभीर घायल होने की खबर है। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला किया। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों ने CRPF की गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया।
12 CRPF jawans have lost their lives in an IED blast in Awantipora, Pulwama. Dozens injured. #JammuAndKashmir (visuals deferred) pic.twitter.com/bONkKeFFxt
— ANI (@ANI) February 14, 2019
दरअसल आतंकियों ने पहले एक कार में IED ब्लास्ट किया और उसके बाद CRPF के काफिले पर गोलियां बरसाई। हाईवे पर हमले के बाद अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि CRPF का बहुत बड़ा काफिला हाईवे से गुजर रहा था। काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। CRPF डीजी के अनुसार काफिले में करीब 2500 लोग थे। इस हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किए गए हैं।
Pakistan backed Jaish-e-Mohammed claims responsibility for Pulwama IED terror attack, in a text message to Kashmiri News Agency GNS. 12 jawans have lost their lives in the attack pic.twitter.com/X98efDjnrS
— ANI (@ANI) February 14, 2019
बता दें कि 18-19 सितंबर 2016 को उरी के आर्मी कैंप में पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। तड़के के समय जब जवान अपने कैंप में सो रहे थे, तब धोखे से आतंकियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। वहां आए आतंकियों को तभी मार गिराया गया था। भारत ने इस हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक करके दिया था। उरी हमले के दस दिन बाद 29 सितंबर को भारतीय जवानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर वहां मौजूद आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय जवानों ने करीब 50 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।
CRPF Official on Pulwama attack: There were 70 vehicles in the convoy and one of the vehicles came under attack. The convoy was on its way from Jammu to Srinagar. https://t.co/B0SaEEU5wE
— ANI (@ANI) February 14, 2019