नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी शनिवार को वायुसेना के लेह स्टेशन और उत्तरी सेक्टर के अग्रिम इलाकों में तैनाती वाले स्थानों के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने सेना की इकाईयों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया.
भारतीय वायुसेना ने किया ट्वीट:
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने एयरबेस पर मौजूद अधिकारियों तथा वहां तैनात इकाइयों के अधिकारियों के साथ भी बात की. भारतीय वायुसेना ने रविवार को ट्वीट किया कि‘चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी 16 अक्टूबर को लेह में एयरफोर्स स्टेशन पर और उत्तरी सेक्टर के अग्रिम इलाकों में वायुसेना की तैनाती वाले स्थान पर पहुंचे. भारत और चीन की सेना के बीच पिछले वर्ष पांच मई को सीमा पर गतिरोध के हालात बने थे. पैंगांग झील के इलाकों में उनके बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने वहां अपनी ओर से तैनाती बढ़ा दी थी.
Air Chief Mshl VR Chaudhari #CAS visited Air Force Stn Leh and #IAF deployments at forward areas in the Northern Sector on 16 Oct. CAS took stock of the op readiness of units & interacted with the personnel stationed at the airbase and units on deployment. pic.twitter.com/o3iYZnHPjO
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 17, 2021
सैन्य और राजनयिक स्तर की कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अगस्त में गोगरा इलाके में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की. झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से सैनिकों की वापसी फरवरी में हो गई थी. संवेदनशील सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर प्रत्येक पक्ष के अभी 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं. सोर्स-भाषा