मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई.
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि जब विमान को गड़बड़ी के बाद टर्मिनस से वापस लाया गया, उस समय उसमें 114 यात्री सवार थे. विमानन कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई. बयान में कहा गया कि विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई. विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार पूर्वाह्न नौ बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी. सोर्स-भाषा