मुंबई: फ्रांस में 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 का आगाज हो चूका है और इसमें शिरकत करने के लिए दुनियाभर के स्टार्स वहां पहुंच रहे हैं. फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की भी कई हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंच रही है. इसी बीच विश्व सुंदरी और मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी अपनी बेटी आराध्या के संग नजर आईं.
दरअसल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रविवार शाम को रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान ऐश्वर्या गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. ऐश ने जीन लुईस सबाजी कोचर का फिश कट गाउन पहना, लेकिन उनके आउट फिट से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके कानों पर था. वजह थी कि ऐश्वर्या ने कानों पर सुनहरा रंग किया हुआ था. बिना ईयररिंग्स के ऐश्वर्या ने अपने कानों को मेकअप से हाईलाइट किया. उनके एक कान को गोल्ड ग्लिटर से पूरी तरह सजाया गया है और बीच में डायमंड स्टोन है. वहीं दूसरे कान पर डायमंड स्टोन के साथ सिर्फ पियर्सिंग की जगह गोल्ड ग्लिटर है.