मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म "दृश्यम 2" 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब जब यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है तो यह दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
फिल्म ने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई की है, और अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कमाई कर रही है, इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है, दरअसल खबरें हैं कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने जा रही है.
यानी की यदि किसी कारणवश दर्शक इस फिल्म को थिएटर में अगर नहीं देख पाएं हैं तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुत जल्द यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं. हालांकि इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. ये फिल्म अपनी रिलीज के कम से कम 6 हफ्ते बाद ओटीटी पर आएगी.
दृश्यम 2 में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया शरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधवन, रजत कपूर और कमलेश सावंत जैसे कलाकार नजर आ रहें हैं. आपको यह भी बताते चलें कि साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम मलयालम फिल्म का रीमेक थी, और अब इस साल 'दृश्यम 2' आई है. 'दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. पनोरमा स्टूडियोज और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.