Akasa Air का पहले 60 दिनों में प्रदर्शन रहा संतोषजनक- CEO

नई दिल्ली: विमानन कंपनी आकाश एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी.

एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था. कंपनी के बेड़े में छह विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है. दुबे ने यहां कहा kf हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है. कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है. आकाश एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी. सोर्स-भाषा