नई दिल्ली केरल के बिगड़ते हालातों पर अमित शाह का बयान, कहा- केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी सरकार, स्थिति पर हैं लगातार नजर

केरल के बिगड़ते हालातों पर अमित शाह का बयान, कहा- केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी सरकार, स्थिति पर हैं लगातार नजर

केरल के बिगड़ते हालातों पर अमित शाह का बयान, कहा- केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी सरकार, स्थिति पर हैं लगातार नजर

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा. 

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.  शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराएगी. एनडीआरएफ की टीम पहले ही बचाव अभियान में मदद के लिए भेजी जा चुकी है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने तलाश, बचाव एवं राहत अभियान के लिए राज्य में 11 टीमों को तैनात किया है. भारी बारिश और भूस्खलन से मरनेवालों की संख्या रविवार को बढ़कर आठ हो गई. सोर्स-भाषा

और पढ़ें