नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom) के चेयरमैन अनिल अंबानी आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वह एरिक्सन इंडिया की अवमानना याचिका मामले में अदालत में पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी से कल एक बार फिर से पेश होने के लिए कहा है।
Supreme Court asks Reliance Communication (RCom) chairman Anil Ambani to again appear before it tomorrow in a contempt petition filed by Ericsson India over not clearing its dues of Rs 550 crore after selling its assets to Reliance Jio. pic.twitter.com/kCGQcLNk1H
— ANI (@ANI) February 12, 2019
दरअसल एरिक्सन का आरोप है कि रिलायंस जियो को अपनी संपत्ति बेचने के बाद अबतक उसकी 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि को क्लीयर नहीं किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने 23 अक्टूबर के आदेश में रिलायंस कम्युनिकेशंस को 15 दिसंबर तक एरिक्सन इंडिया का बकाया भुगतान करने को कहा था। उसने कहा था कि देरी से हुए भुगतान पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज भी लगेगा।
बता दें कि याचिका में कंपनी ने कहा था कि अंबानी और अन्य दो लोगों ने कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना की है और न्याय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वहीं जब रिलायंस ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि यह इस न्यायालय के ध्यान में लाया जा रहा है कि प्रतिवादी ने आदेश के अनुसार 15 दिसंबर तक या उसके बाद भी अभी तक 550 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान नहीं किया है। यह खुले तौर पर अदालत की अवमानना है और इसके लिये उन्हें सजा दी जानी चाहिये।