मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कहीं एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोनम कपूर की प्रेगनेंसी को लेकर उनके पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) काफी एक्साइटेड है. हाल ही में उन्होंने उस पल को शेयर किया है जब उन्हें यह पता चला था कि सोनम प्रेग्नेंट है.
हर पिता के लिए वह पल बहुत इमोशनल होता है जब उन्हें यह पता चलता है कि उनकी बेटी प्रेग्नेंट है और वह नाना बनने वाले हैं. ऐसा ही हाल अनिल कपूर (Anil Kapoor) का था. जब उन्हें यह पता चला कि सोनम प्रेग्नेंट है तो वह रो पड़े थे. अनिल कपूर ने बताया कि सोनम (Sonam) ने पहले अपनी मां सुनीता (Sunita) को फोन पर यह जानकारी दी. अनिल ने बताया कि मैंने सोनम से बात की, मैं बहुत खुश हुआ और मेरी आंखों में आंसू आ गए.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह अपनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है. फिल्म ने 50 करोड़ रूपए कमा लिए हैं. दर्शकों को यह फैमिली ड्रामा पसंद आ रहा है.