बैंकॉक के लिए एक और उड़ान ! जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू, थाई स्माइल एयरलाइन करेगी शुरुआत

जयपुर: राजधानी के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से थाईलैंड के बैंकॉक के लिए एक और सीधी फ्लाइट मिल सकेगी. थाईलैंड की एयरलाइन थाई स्माइल इस फ्लाइट को संचालित करेगी. एयरलाइन ने जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया है. माना जा रहा है कि 5 जनवरी 2023 से यह फ्लाइट नियमित रूप से संचालित होने लगेगी. 

आपको बता दें कि थाई स्माइल एयरलाइन की बैंकॉक की यह फ्लाइट कोरोना से पूर्व भी संचालित हो रही थी. लेकिन मार्च 2020 में कोरोना के मामले बढ़ने पर सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर रोक लगने के चलते फ्लाइट बंद हो गई थी. उसके बाद से दुबारा फ्लाइट का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है. अब एयरलाइन ने विंटर शेड्यूल में यह फ्लाइट फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. 

एयरलाइन के प्रस्ताव के मुताबिक 30 अक्टूबर से यह फ्लाइट शुरू होनी थी. हालांकि तय शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट शुरू करने में देरी हुई है. लेकिन एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह फ्लाइट 5 जनवरी 2023 से फिर से शुरू हो सकेगी. डीजीसीए ने एयरलाइन का शेड्यूल अप्रूव कर दिया है. 

जयपुर से बैंकॉक के लिए डेली फ्लाइट:
- थाई स्माइल एयरलाइन की फ्लाइट WE-343/344 होगी शुरू
- बैंकॉक से रात 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी फ्लाइट
- जयपुर से रात 10:15 बजे फ्लाइट जाएगी बैंकॉक
- सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी यह फ्लाइट
- बैंकॉक के स्वर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए चलेगी फ्लाइट
- स्वर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट है बैंकॉक का मुख्य एयरपोर्ट
- अभी एयर एशिया की सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट जाती हैं बैंकॉक
- हालांकि एयर एशिया की फ्लाइट जाती बैंकॉक के डॉन म्यांग एयरपोर्ट
- डॉन म्यांग है बैंकॉक का दूसरा प्रमुख एयरपोर्ट