मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में उस समय चर्चा में आ गई थी जो उन्होंने फेमस ब्रांड प्यूमा इंडिया को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई थी. अब वह सड़कों पर इस ब्रांड का प्रमोशन करती दिखाई दे रही है जिससे यह साफ है कि उन्होंने जो किया वह महज एक पब्लिसिटी स्टंट था. इस तरह से भीड़-भाड़ वाली जगह पर उन्हें जाम लगाकर प्रमोशन करता देख लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्वैंकी कार से आती हुई दिखाई दे रही हैं और उन्हें देखकर वहां काफी भीड़ लग गई है और बीच सड़क पर रोड जाम हो गया है. इस वजह से लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी है.
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा हेलो जूनियर जया बच्चन जी, दूसरे यूजर ने लिखा पुलिस इन लोगों को कुछ नहीं कहती फुल ट्रैफिक जाम, एक यूजर ने यह भी कहा कि यह एक्टर, एक्ट्रेस कैसे होते हैं जब अपना काम होता है तो कैमरा के आगे बार-बार आते हैं और ऐसे एक पोज भी नहीं देते. इसके अलावा और भी कई रिएक्शन सामने आए हैं.