मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और फेमस क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दिनों अपनी बेटी Vamika के साथ अपना वेकेशन एंजॉय करते देखे गए थे. यहां से दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
हाल ही में दोनों अपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ वैकेशन से लौट कर वापस मुंबई आ गए थे, एयरपोर्ट से इनकी कुछ तस्वीरें तस्वीर सामने आई थी. लेकिन अब हाल ही में कपल की कुछ तस्वीर और वीडियो सामने आए है जिसने फैंस को चौंका दिया है.
बता दें कि इन्हें अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है. ट्रिप से वापस लौटने के बाद कपल का इस तरह से हॉस्पिटल जाना फैंस को थोड़ा अजीब लग रहा है. सब यह सोच रहे हैं कि यह अस्पताल क्यों गए हैं, कहीं कुछ हुआ तो नहीं है. आपको बता दें कि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
अस्पताल के बाहर से गाड़ी में बैठी हुई अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जो तस्वीरें सामने आई है, वो उनमे मुस्करा रही हैं. जिसे देखकर यह लग रहा है कि चिंता वाली कोई बात नहीं है.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो अपनी आने वाली फिल्म Chakda Express को लेकर बिजी चल रहीं हैं. इस फिल्म में वह फेमस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी को पर्दे पर उतारती दिखाई देंगी. ये मूवी को Netflix पर रिलीज होगी. दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है.