जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर साथ-साथ दिखे. रामबाग होटल में प्रफुल्ल पटेल के पुत्र के विवाह समारोह में साथ-साथ दिखे.
गहलोत-वसुंधरा एक बार फिर साथ-साथ !
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2021
रामबाग होटल में प्रफुल्ल पटेल के पुत्र के विवाह समारोह में दिखे साथ-साथ, गहलोत से पहले वसुंधरा राजे पुत्र दुष्यंत के साथ पहुंचीं समारोह में...@ashokgehlot51 @VasundharaBJP @praful_patel @INCRajasthan @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/aq6CxekStU
गहलोत से पहले वसुंधरा राजे पुत्र दुष्यंत के साथ समारोह में पहुंचीं और आधे घंटे बाद गहलोत विवाह समारोह में पहुंचे, लेकिन दूल्हा और दुल्हन के साथ दोनों ने साथ फोटो खिंचवाई. जब भी दोनों साथ-साथ दिखते हैं. कुछ भाजपा नेताओं की दिल की धड़कनें बढ़ जाती है.
इधर कांग्रेसी खेमें में उत्साह की लहर चल पड़ती हैं. अब आखिर कैसे हो इस रिश्ते की राजनीतिक व्याख्या ? इसलिए 2023 के मद्देनजर हर कोई अपना-अपना अनुमान लगा रहा है.