जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हे सीधे सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है. प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना काल खिलाड़ियों के लिए कठिन दौर के जैसे गुजर रहा है. वहीं दूसरी और अशोक गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हे लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर सीधी नियुक्ति देने का फैसला करते हुए आदेश जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार ने 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सचिवालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर सीधी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. ये सभी खिलाड़ियों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के आधार पर अस्थाई नियुक्ति दी जाएगी.
ये पदक विजेता खिलाड़ी शामिलः
जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार ने जिन 16 पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं उनमें नितिन कुमार(पैरा शूटिंग), दयाराम (एथलैटिक्स), पुन्य प्रताप जांगू (साईक्लिंग), बजरंग डेलू (साईक्लिंग), मेघा जोशी (वुशू), ऋषिराज राठौड़ (पैरा एथलैटिक्स), कपिल शर्मा (पैरा एथलैटिक्स), ज्योति कुमार (पैरा एथलैटिक्स), मुनिया (पैरा एथलैटिक्स), गौरव स्वामी (पैरा एथलैटिक्स), प्रदीप कुमार (पैरा एथलैटिक्स), किरण टांक (पैरा स्वीमिंग), निर्मला कुमावत (पैरा वॉलीबाल), मोना अग्रवाल (पैरा वॉलीबाल), सरिता गौरा (पैरा वॉलीबाल) और स्वाति दूधवाल (तीरंदाजी) शामिल हैं.
कार्यालय खुलने के 15 दिनों में संभालना होगा कार्यभारः
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन खिलाड़ियों को नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं उन्हें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय खुलने के 15 दिन में कार्यभार संभालना होगा.