जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक की सूचना जारी की है. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले, ओमिक्रोन के केसेस को लेकर विचार किया जाएगा.
उसके बाद आज दोपहर 2 बजे पीसीसी में पीसीसी में भी अहम बैठक की जाएगी. इस दौरान भी अधिकांश मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में 12 दिसंबर की रैली के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही राज्य सरकार के लिए 3 साल के जश्न की तैयारियों को लेकर भी विचार किया जाएगा.