कोलकता: कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आज बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में बदलाव नहीं दिख रहा है. यानी बंगाल में तृणमूल, केरल में LDF और असम में भाजपा ही सरकार बनाती दिख रही है, जो पहले से थी. हां, तमिलनाडु (Tamilnadu) में जरूर बदलाव होता दिख रहा है. वहां द्रमुक सरकार बनाने के करीब है. चुनाव में कांग्रेस उसके साथ है. पुडुचेरी में मामला जरूर फंसा दिख रहा है.
चार घंटे में TMC 148 सीटों के बहुमत से आगे:
बंगाल में चार घंटे में ही तृणमूल कांग्रेस 148 सीटों के बहुमत के आंकड़े (292 सीटों के हिसाब से 147) को पार कर 200 से ज्यादा सीटों पर पहुंच गई. हालांकि, यह आंकड़ा 2016 में तृणमूल को मिलीं 211 सीटों से कम है. उधर, नंदीग्राम में ममता बनर्जी (Mamta Benarji) BJP के शुभेंदु अधिकारी से 2700 वोटों से आगे हो गई हैं.
यहां एक जानकारी की बात...1972 से अब तक बीते 49 साल में बंगाल में यह 11वां चुनाव है और जो पार्टी जीत रही है, उसका 200+ सीटों का ट्रेंड बरकरार है. तृणमूल ने 2016 में 211 और 2011 में 228 सीटें जीती थीं. उससे पहले 7 बार लगातार लेफ्ट ने चुनाव जीता. सिर्फ एक बार 2001 में लेफ्ट को 200 से 4 सीटें कम यानी 196 सीटें मिलीं. बाकी चुनावों में लेफ्ट को हमेशा 200 सीटों से ज्यादा सीटें मिलीं.