जयपुर: जयपुर एसीबी ने आज कार्रवाई करते हुए सीतापुरा स्थित राजस्थान फाइनेंस कॉरपोरेशन में छापा मारा और वहां के सहायक प्रबंधक बजरंगलाल को 50000 की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोन पास करने की एवज में सहायक प्रबंधक बजरंग लाल 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था.
दरअसल यह कार्रवाई एसीबी के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज ने अंजाम दी. परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने राजस्थान फाइनेंस कॉरपोरेशन सीतापुरा जयपुर में अपने नए व्यवसाय फैक्ट्री लगाने के लिए 1.75 करोड़ रुपए ऋण राशि के लिए आवेदन किया था. परिवादी के कुल लोन की राशि 1.75 करोड रुपए थी, जिसमें आज प्रथम किस्त के 62 लाख रूपये का चेक जारी करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. आज एसीबी ने रिश्वत लेते हुए बजरंग लाल को गिरफ्तार किया. इस पूरी कार्रवाई में और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.