मुंबई: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल में ड्रीम गर्ल की भूमिका निभा रहे हैं. किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर, आयुष्मान भारतीय सिनेमा के प्रतीक को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे उन्होंने ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2) के लिए उनसे प्रेरणा ली है.
आयुष्मान खुराना कहते हैं, "किशोर कुमार बहु-प्रतिभाशाली थे और एक कलाकार के रूप में, मैं हर मोड़ पर उनसे प्रेरणा लेता हूं. वह मेरे गुरु रहे हैं और उनका काम मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और अनजान क्षेत्रों का पता लगाने के लिए प्रेरित करता है."
वह आगे कहते हैं, “जब से मैं ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग कर रहा हूं, तो इस दौरान मैं किशोर दा के शानदार ट्रैक 'आके सीधे लगी दिल पे' सुन रहा हूं. उनकी आवाज जादुई है और उन्होंने इस गाने के लिए पुरुष और महिला दोनों आवाजों को सहजता निभाया है. इसने मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित किया है."