नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को कड़ी निंदा की है. सदस्यों की सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द ही फैसला लेने का आश्वासन दिया है. वहीं रमा देवी ने आज एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि आजम खान हीरो बनने आया है, मैं उसे जीरो बनाने आई हूं.
आजम खान की बोली में गंदगी से मुझे बहुत परेशानी हुई:
सांसद रमा देवी ने कहा कि संसद में लोगों ने मुझे प्रेम से भेजा है. आजम खान की बोली में गंदगी से मुझे बहुत परेशानी हुई है. सांसद की एक गरिमा होती है. उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने वाली महिला से आजम खान ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं तो साधारण महिला से कैसे बात करते होंगे? आजम की बातें बहुत की पीड़ा देने वाली होती हैं.
आजम खान के बयान से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची:
रमा देवी ने कहा कि आजम खान को हम लोग कभी माफ नहीं करेंगे. आजम खान के बयान से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है. आजम खान जैसे लोगों का तो संसद में रहना भी उचित नहीं है. हम अगर सांसद की कुर्सी पर आए हैं तो सबको सम्मान देने के लिए आए हैं. इस दौरान रमा देवी ने कठोर शब्दों में कहा कि अगर आजम खान को बोलने की अक्ल नहीं है तो इस बार सीख जाएंगे. मैं तो चाहती हूं कि अगर उस दिन माफी मांग लेते तो मैं माफ कर देती. सोमवार को माफी मांगने के बाद अध्यक्ष जी कहेंगे तो मैं माफ कर दूंगी. लेकिन अगर आजम खान ने माफी नहीं तो हम ऐसा कदम उठाएंगे कि उन्हें जीवनभर याद रहेगी कि किसी महिला को कैसे देखना चाहिए?