जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार को एक वर्ष पूरा हो रहा है. एक तरफ कांग्रेस इसे उपलब्धियों के रूप में मनाएगी, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा ने इस दौरान दो बड़े कार्यक्रम तय किए हैं. जिसके जरिए भाजपा राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखेगी. भाजपा 16 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक उपवास रखेंगे.
विफलताओं की चार्ज शीट:
भाजपा इस कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गांधी जी व अम्बेडकर की मूर्ति के पास ये उपवास रखा जाएगा. 17 दिसंबर को सरकार की 365 विफलताओं की चार्ज शीट जारी की जाएगी. जिसमें पंचायत स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता 365 मीटर पैदल मार्च भी करेंगे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर है तो महिला उत्पीडन और बाल तस्करी में अव्वल रहा है. राठौड ने कहा कि कांग्रेस ने छलावे से सत्ता हासिल की है.
... संवाददाता ऐश्वर्य प्रधान की रिपोर्ट