नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से भीषण प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. आज भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं दिल्ली में आज से ऑड-ईवन नियम लागू हो गया है, लेकिन इसका बीजेपी विरोध कर रही है.
Delhi: BJP leader Vijay Goel who left his house in an odd numbered car to protest against #OddEven scheme, issued a challan for violation of the scheme. https://t.co/WsyVJ0EPBI pic.twitter.com/v7EZLQWmuM
— ANI (@ANI) November 4, 2019
इसी के चलते बीजेपी सांसद विजय गोयल ने नियम का उल्लंघन किया और उनका चालान कट गया. दरअसल बीजेपी नेता और सांसद विजय गोयल ईवन के दिन ऑड नंबर वाली गाड़ी लेकर निकले हैं. विजय गोयल का कहना है कि यह नियम सिर्फ नौटंकी है. केजरीवाल सरकार कहती है कि पराली जलने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है तो ऑड-ईवन से प्रदूषण कैसे रूक जाएगा. मैं जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं.