नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘‘नफरत’’ की राजनीति देश के लिए बहुत हानिकारक है और यह बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है.
गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि मैं भी यही मानता हूं कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है. और ये नफरत ही बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि देशी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते. रोज अपने आसपास बढ़ती इस नफरत को भाईचारे से हराएंगे- क्या आप मेरे साथ हैं? गांधी ने शनिवार को भी बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.
मैं भी यही मानता हूँ कि भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2022
और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है। देशीय व विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते।
रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?#NoHate https://t.co/Bzc7IMruXQ
उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा था कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है? गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प भी दिए थे. सोर्स- भाषा