जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को जयपुर नगर निगम में बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक को परिवादी से 75 हजार रुपए की कथित रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर नगर निगम की कचरा डिपो से रीसाइक्लिंग के लिए कांच की बोतलें, प्लास्टिक आदि इकट्ठा किए जाते हैं. इस कचरे को इकट्ठा करने की अनुमति दिलाने के लिए और नगर निगम अधिकारियों की तरफ से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जयपुर नगर निगम में बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक राहुल बोडके को परिवादी से 75 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.