मुंबई: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लि. को अपनी मूल कंपनी बजाज फाइनेंस से 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी मिली है. पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कंपनी को यह राशि सात अप्रैल को मिली है. यह बजाज फाइनेंस का आवास वित्त कंपनी की भविष्य की वृद्धि के लिए किया गया सबसे बड़ा और सातवां वित्तपोषण दौर है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल जैन ने कहा कि यह पूंजी निवेश हमारी अगले डेढ़ से दो साल की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. कंपनी अपनी वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने को प्रतिबद्ध है.सोर्स-भाषा